Get App

सोने चांदी के भाव आज : गोल्ड फ्यूचर्स में तेजी, जानिए सोने और चांदी के ताजा रेट्स

Aaj ka sone ka bhav: कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 11:35 बजे 113 रुपये यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 58,886 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 11 जुलाई को यह 58,773 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 12 जुलाई को गोल्ड फ्यूचर्स 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। लेकिन, बाद में यह थोड़ा दबाव में आ गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 12, 2023 पर 12:44 PM
सोने चांदी के भाव आज : गोल्ड फ्यूचर्स में तेजी, जानिए सोने और चांदी के ताजा रेट्स
Aaj ka sone ka bhav: विदेशी बाजार में भी 12 जुलाई को सोने के भाव में तेजी दिखी। हाजिर सोने का भाव 0.4 फीसदी बढ़कर 1,940 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। यह 20 जून के बाद सबसे हाई लेवल है।

सोने (Gold) में 12 जुलाई (बुधवार) को हल्की तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 11:35 बजे 113 रुपये यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 58,886 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 11 जुलाई को यह 58,773 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 12 जुलाई को एमसीएक्स पर सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। लेकिन, बाद में सोने के भाव थोड़े दबाव में आ गए। विदेशी बाजार में भी 12 जुलाई को गोल्ड में तेजी दिखी। स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी बढ़कर 1,940 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। यह 20 जून के बाद सबसे हाई लेवल है। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.5 फीसदी के उछाल के साथ 1,946 डॉलर प्रति औंस था। डॉलर इंडेक्स में गिरावट को सोने में तेजी का कारण माना जा रहा है। इनवेस्टर्स की नजरें अमेरिकी में रिटेल इनफ्लेशन के आंकड़ों पर हैं। ये आंकड़ें 12 जुलाई को जारी होंगे।

एक्सपर्ट की राय

ब्रोकरेज फर्म IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने सोने में गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सोने के लिए पहले 58,500 रुपये पर सपोर्ट है। उसके बाद 58,300 रुपये पर सपोर्ट है। गिरावट आने पर सोने में 58,500-58,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खरीदारी करने की सलाह है। इसका टारगेट प्राइस 59,300 से 59,400 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा। इसमें 58,300 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें