सोने (Gold) में 12 जुलाई (बुधवार) को हल्की तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 11:35 बजे 113 रुपये यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 58,886 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 11 जुलाई को यह 58,773 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 12 जुलाई को एमसीएक्स पर सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। लेकिन, बाद में सोने के भाव थोड़े दबाव में आ गए। विदेशी बाजार में भी 12 जुलाई को गोल्ड में तेजी दिखी। स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी बढ़कर 1,940 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। यह 20 जून के बाद सबसे हाई लेवल है। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.5 फीसदी के उछाल के साथ 1,946 डॉलर प्रति औंस था। डॉलर इंडेक्स में गिरावट को सोने में तेजी का कारण माना जा रहा है। इनवेस्टर्स की नजरें अमेरिकी में रिटेल इनफ्लेशन के आंकड़ों पर हैं। ये आंकड़ें 12 जुलाई को जारी होंगे।