गोल्ड (Gold) में 17 जुलाई (सोमवार) को नरमी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में सोने का भाव (Gold Futures) 12:28 बजे 180 रुपये यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 59,136 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वैश्विक बाजार में भी सोने में नरमी देखने को मिली। इसकी वजह डॉलर में मजबूती रही। अब इनवेस्टर्स की नजरें अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व पर है। माना जा रहा है कि वह इंटरेस्ट रेट बढ़ोतरी पर जल्द ब्रेक लगा सकता है। वैश्विक बाजार में गोल्ड 0.1 फीसदी गिरकर 1,952.74 डॉलर प्रति औंस था। यह बीते हफ्ते शुक्रवार को तीन महीने के हाई पर पहुंच गया था। तब से यह करीब 11 डॉलर गिरा है। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.4 फीसदी गिरकर 1,957.60 डॉलर प्रति औंस था।