गोल्ड में 18 जुलाई को तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 12:11 बजे 120 रुपये यानी 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 59,255 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 17 जुलाई को भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 59,135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था। उधर, वैश्विक बाजार में भी 18 जुलाई को तेजी देखने को मिली। अच्छी मांग के चलते गोल्ड के भाव 1,950 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बने हुए हैं। अमेरिका में इनफ्लेशन में नरमी के संकेतों से भी गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिला है। 18 जुलाई को विदेश में गोल्ड फ्यूचर्स 4.6 डॉलर की तेजी के साथ 1,961.10 डॉलर प्रति औंस था। सिल्वर फ्यूचर्स 0.27 फीसदी चढ़कर 25.085 प्रति औंस था।