गोल्ड (Gold) में 19 जुलाई को हल्की नरमी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में 12:15 बजे सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 12 रुयये यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 59,751 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 18 जुलाई को सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 59,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था। विदेशी बाजार में सोने का वायदा भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 1.70 डॉलर यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 1,979.10 डॉलर प्रति औंस था।