गोल्ड (Gold) में 20 जुलाई को तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) दोपहर 2:17 बजे 120 रुपये यानी 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 59,910 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यह 19 जुलाई को 59,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। विदेशी बाजार में भी गोल्ड में तेजी दिखी। 20 जुलाई को यह 9 हफ्तों के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गया। डॉलर में कमजोरी से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी बढ़कर 1,978.89 डॉलर प्रति औंस था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 1,981.80 डॉलर प्रति औंस था।