सोने (Gold) में 26 जुलाई को तेजी जारी रही। कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर 12:45 बजे सोने का भाव (Gold Futures) 231 रुपये यानी 0.39 फीसदी की तेजी का साथ 59,420 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 25 जुलाई को सोने का भाव 59,189 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। विदेश में भी सोने के भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) में मजबूती देखने को मिली। गोल्ड फ्यूचर्स 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 1,964.20 डॉलर प्रति औंस था। सिल्वर फ्यूचर्स 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 24.75 डॉलर प्रति औंस था। 25 जुलाई को विदेश में गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर्स चढ़कर बंद हुए थे।