Gold vs Real Estate: भारत में निवेश का नाम आते ही दो विकल्प सबसे पहले सामने आते हैं- गोल्ड और रियल एस्टेट। ये केवल आर्थिक निर्णय नहीं होते, बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक जुड़ाव से भी जुड़े होते हैं। इन दोनों ने दशकों तक भरोसेमंद रिटर्न दिए, लेकिन अब निवेश की दुनिया बदल रही है- डिजिटल एसेट्स, आसान लिक्विड इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस और नई पीढ़ी की प्राथमिकताएं पारंपरिक विकल्पों को चुनौती दे रही हैं।