Get App

Gold vs Real Estate: घर खरीदें या सोना, किसमें पैसा लगाने पर होगा ज्यादा फायदा?

Gold vs Real Estate: क्या सोना वाकई सबसे सुरक्षित निवेश है या अब प्रॉपर्टी में पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद है? जानिए कौन-सा विकल्प देगा बेहतर रिटर्न, कम रिस्क और आपकी जरूरत के हिसाब से सबसे सही निवेश का रास्ता।

Suneel Kumarअपडेटेड May 19, 2025 पर 4:55 PM
Gold vs Real Estate: घर खरीदें या सोना, किसमें पैसा लगाने पर होगा ज्यादा फायदा?
गोल्ड लंबे समय से महंगाई और करेंसी उतार-चढ़ाव से बचाव का जरिया रहा है।

Gold vs Real Estate: भारत में निवेश का नाम आते ही दो विकल्प सबसे पहले सामने आते हैं- गोल्ड और रियल एस्टेट। ये केवल आर्थिक निर्णय नहीं होते, बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक जुड़ाव से भी जुड़े होते हैं। इन दोनों ने दशकों तक भरोसेमंद रिटर्न दिए, लेकिन अब निवेश की दुनिया बदल रही है- डिजिटल एसेट्स, आसान लिक्विड इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस और नई पीढ़ी की प्राथमिकताएं पारंपरिक विकल्पों को चुनौती दे रही हैं।

ऐसे में जरूरी हो गया है कि हम इन दोनों एसेट क्लास को नए नजरिए से परखें कि क्या आज के समय में गोल्ड वाकई 'सबसे सुरक्षित निवेश' है? और क्या प्रॉपर्टी में निवेश अब भी उतना ही फायदे का सौदा है जितना कभी था? साथ ही, इन दोनों में से किसमें निवेश करना अब सही होगा?

सोने में निवेश करने के फायदे?

गोल्ड लंबे समय से महंगाई और करेंसी उतार-चढ़ाव से बचाव का जरिया रहा है। यही वजह है कि इसे सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। पिछले कुछ महीनों में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर और भूराजनीतिक तनाव के चलते अनिश्चितता बढ़ी, तो निवेशकों ने गोल्ड का रुख किया। उस दौरान भारत में पहली बार सोने की कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। अगर 2010-11 से 2020-21 के बीच के दशक की बात करें, तो वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक- सोने ने औसतन 8.0% से 8.5% सालाना रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें