कल घोषित किए गए GST सुधारों के बाद सिगरेट और गुटखा जैसे तंबाकू प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ेंगी, लेकिन बीड़ी की कीमत थोड़ी कम हो जाएगी। बीड़ी पर पहले 28% GST लगता था, जिसे अब घटाकर 18% कर दिया गया है। बीड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले तेंदू पत्तों पर GST 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। वहीं, सिगरेट और दूसरे तंबाकू प्रोडक्ट पर GST 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है, जिससे उनकी कीमतें और ज्यादा हो जाएंगी।