Get App

PF Balance Check: EPFO आपके PF खाते में जमा कर रहा 8.25% ब्याज, इन 4 आसान तरीकों से चेक करें बैलेंस

PF Balance Check: EPFO ने वित्त वर्ष 2024–25 के लिए 8.25% ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है। कई लोगों ने अपने खाते में ब्याज की रकम जमा होने की जानकारी दी है। आप भी 4 आसान तरीकों से चेक कर सकते हैं कि आपके पीएफ अकाउंट में ब्याज की रकम जमा हुई है या नहीं।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 6:18 PM
PF Balance Check: EPFO आपके PF खाते में जमा कर रहा 8.25% ब्याज, इन 4 आसान तरीकों से चेक करें बैलेंस
EPFO हर महीने ब्याज का कैलकुलेशन करता है, लेकिन इसे वित्त वर्ष खत्म होने के बाद खातों में एकमुश्त क्रेडिट किया जाता है।

PF Balance Check: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25 फीसदी ब्याज अपने मेंबर्स के खातों में जमा करना शुरू कर दिया है। हालांकि, संगठन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक SMS या ईमेल अलर्ट नहीं भेजा गया है। लेकिन देशभर में कई खाताधारकों ने अपनी पासबुक में ब्याज रकम अपडेट होते हुए देखी है। आइए जानते हैं 4 तरीके, जिनके जरिए आप अपने PF अकाउंट में बैलेंस चेक कर सकते हैं।

8 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को होगा लाभ

यह ब्याज दर फरवरी 2025 में EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने प्रस्तावित की थी। इस पर वित्त मंत्रालय ने भी अपनी मुहर लगा दी, जिसके बाद ब्याज क्रेडिट शुरू हसे मंजूरी मिल गई। यह दर करीब 8 करोड़ सक्रिय अंशधारकों पर लागू होती है।

फाइनेंशियल एक्सपर्ट के मुताबिक, यह दर फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे पारंपरिक निवेश विकल्पों की तुलना में लंबी अवधि में बेहतर और स्थिर रिटर्न देती है, जिससे EPF देश के वेतनभोगी वर्ग के लिए एक मजबूत रिटायरमेंट टूल बना रहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें