एचडीएफसी बैंक टाटा न्यू इनफिनिटी क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की नई पॉलिसी 10 जून 2025 से लागू कर रहा है। अब कार्ड स्वाइप कर सीधे लाउंज में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके बजाय, कार्डहोल्डर्स को हर कैलेंडर तिमाही में 50,000 रुपये खर्च करने होंगे, तभी उन्हें लाउंज वाउचर मिलेगा। यह वाउचर बैंक SMS और ईमेल के जरिए भेजेगा। वाउचर मिलने के 120 दिनों के अंदर क्लेम करना होगा और इसे 180 दिनों के भीतर किसी भी पात्र लाउंज में उपयोग किया जा सकेगा।