घर खरीदना किसी व्यक्ति या परिवार के लिए सबसे बड़ा ट्रांजेक्शन होता है। कई लोगों की कई सालों की सेविंग्स घर खरीदने में खर्च हो जाती है। इसके बाद होम लोन भी लेना पड़ता है। ऐसे में घर को प्राकृतिक आपदा, आग आदि से बचाने के लिए उसका बीमा कराना जरूरी है। जनरल इंश्योरेंस कंपनियां घर का बीमा करती हैं। इस बीमा में घर के अंदर की चीजें भी कवर होती हैं। बाढ़, तूफान आदि से घर को नुकसान होने पर बीमा कंपनी की तरफ से उसकी भरपाई की जाती है।
