होम लोन के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। आरबीआई ने 5 महीनों में तीसरी बार रेपो रेट घटा दिया है। 50 बीपीएस की कमी के बाद रेपो रेट घटकर 5.50 फीसदी पर आ गया है। इससे होम लोन की ईएमआई कम हो जाएगी। यह लंबे समय से EMI के बोझ से दबे होम लोन के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। इसकी उम्मीद पहले से जताई जा रही थी।