Get App

Home Loan vs Rent: किराये पर रहना या होम लोन लेकर घर खरीदना, कौन है ज्यादा बेहतर विकल्प?

Home Loan vs Rent: भारत के बड़े शहरों में बढ़ते किराए और होम लोन की लागत को देखते हुए सवाल उठता है, होम लोन लेकर घर खरीदना बेहतर है या किराये पर रहना? आइए डेटा और एक्सपर्ट से जानते हैं इसका जवाब।

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 11:41 PM
Home Loan vs Rent: किराये पर रहना या होम लोन लेकर घर खरीदना, कौन है ज्यादा बेहतर विकल्प?
अगर आप 1 करोड़ रुपये का घर खरीदते हैं, तो आपको करीब 20% यानी ₹20 लाख का डाउन पेमेंट करना होगा।

Home Loan vs Rent: देश के बड़े शहरों में रेंटल मार्केट में लगातार महंगा हो रहा है। कई इलाकों में सालाना किराया वृद्धि 8-10% तक पहुंच चुकी है। ऐसे माहौल में यह सवाल पहले से कहीं ज्यादा अहम हो गया है कि लंबे समय तक किराये पर रहना फायदेमंद है या घर खरीदना। आइए 1 करोड़ रुपये मूल्य के घर के आधार पर 20 साल का फाइनेंशियल एनालिसिस करके देखते हैं और एक्सपर्ट से समझते हैं कि कौन-सा विकल्प आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

₹1 करोड़ का घर खरीदना

अगर आप 1 करोड़ रुपये का घर खरीदते हैं, तो आपको करीब 20% यानी ₹20 लाख का डाउन पेमेंट करना होगा। बाकी ₹80 लाख का आप होम लोन लेंगे। अगर होम लोन की औसत ब्याज दर हम 8.5% मान लें, तो 20 साल की अवधि पर आपकी मासिक EMI लगभग ₹69,426 होगी।

पूरे 20 साल में आप लगभग ₹86.6 लाख ब्याज चुकाएंगे। इसका मतलब है कि घर की कुल लागत ₹20 लाख (डाउन पेमेंट) + ₹86.6 लाख (ब्याज) + ₹80 लाख (लोन का मूलधन) = ₹1.86 करोड़ बनती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें