Home Loan vs Rent: देश के बड़े शहरों में रेंटल मार्केट में लगातार महंगा हो रहा है। कई इलाकों में सालाना किराया वृद्धि 8-10% तक पहुंच चुकी है। ऐसे माहौल में यह सवाल पहले से कहीं ज्यादा अहम हो गया है कि लंबे समय तक किराये पर रहना फायदेमंद है या घर खरीदना। आइए 1 करोड़ रुपये मूल्य के घर के आधार पर 20 साल का फाइनेंशियल एनालिसिस करके देखते हैं और एक्सपर्ट से समझते हैं कि कौन-सा विकल्प आपके लिए फायदेमंद रहेगा।