भारत में गोल्ड निवेश से ज्यादा पहनने के लिए खरीदा जाता है। देश में ज्यादातर लोग गोल्ड ज्वैलरी शादियों में देने, घर में रखने और पहनने के लिए लेते हैं। ये निवेश से ज्यादा भविष्य की सुरक्षा के तौर पर अधिक खरीदा जाता है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में गोल्ड में निवेश के कई विकल्प आ गए हैं। इनमें गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF), सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, म्यूचुअल फंड के गोल्ड फंड शामिल हैं। इसके बावजूद गोल्ड की फिजिकल (Physical Gold) की वैल्यू कम नहीं हुई है। लोग कई बार गोल्ड ज्वैलरी खरीदकर घर में रखते हैं। क्या आपको पता है कि आप घर में कितना सोना रख सकते हैं?