Financial Freedom: "अगर मेरे पास इतने करोड़ रुपये होते, तो लाइफ सेट हो जाती।" यह लाइन आम बातचीत में अक्सर सुनने को मिल जाती है। कोई अपनी लाइफ सेट करने के लिए 1 करोड़ चाहता है, तो कोई 10 या 20 करोड़ रुपये। किसी को तो 50 करोड़ रुपये भी कम लगते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या असल में इतनी बड़ी रकम की जरूरत होती है वित्तीय आजादी (Financial Freedom) के लिए?
