Get App

Financial Freedom: आराम की जिंदगी गुजारने के लिए कितना चाहिए पैसा... 10, 20 या 50 करोड़?

Financial Freedom: फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए करोड़ों की जरूरत नहीं, आपकी जीवनशैली और खर्च तय करते हैं यह आंकड़ा। एक्सपर्ट के मुताबिक, 4% रूल से आप आसानी से अपना फाइनेंशियल फ्रीडम नंबर निकाल सकते हैं और तनावमुक्त जीवन जी सकते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 1:49 PM
Financial Freedom: आराम की जिंदगी गुजारने के लिए कितना चाहिए पैसा... 10, 20 या 50 करोड़?
अपनी बचत को ऐसी जगह निवेश करें, जहां रिटर्न महंगाई के बराबर या उससे ज्यादा हो।

Financial Freedom: "अगर मेरे पास इतने करोड़ रुपये होते, तो लाइफ सेट हो जाती।" यह लाइन आम बातचीत में अक्सर सुनने को मिल जाती है। कोई अपनी लाइफ सेट करने के लिए 1 करोड़ चाहता है, तो कोई 10 या 20 करोड़ रुपये। किसी को तो 50 करोड़ रुपये भी कम लगते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या असल में इतनी बड़ी रकम की जरूरत होती है वित्तीय आजादी (Financial Freedom) के लिए?

बेशक बीते कुछ साल में फाइनेंशियल फ्रीडम को लेकर जागरूकता बढ़ी है, लेकिन इसे लेकर भ्रम भी बना हुआ है। खासकर यह सवाल कि रिटायरमेंट या आराम से जीने के लिए आखिर कितना पैसा काफी होता है? आइए इस सवाल का जवाब तलाशते हैं।

क्या रिटायरमेंट के लिए सिर्फ बचत काफी है?

आज के दौर में सिर्फ बचत करना ही काफी नहीं है। वजह है महंगाई, जो समय के साथ आपके पैसों की वैल्यू को कम कर देती है। बीते दो दशकों में भारत में औसतन 6% की दर से महंगाई रही है। इसका मतलब है कि अगर आज आपके पास ₹10 लाख है, तो 15 साल में उसकी क्रय-शक्ति (Purchasing Power) काफी कम हो जाएगी। करीब ₹4.18 लाख। यानी 15 साल बाद आपको ₹10 लाख की चीजें खरीदने के लिए आपको करीब ₹22-24 लाख की जरूरत पड़ेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें