Get App

PPF में मासिक 5000, 10000 और 15000 रुपये निवेश करने पर कितना मिलेगा टैक्स फ्री रिटर्न? विस्तार से समझिए

PPF में मासिक 5,000, 10,000 या 15,000 रुपये निवेश करने पर 15 साल में टैक्स फ्री रिटर्न के रूप में लाखों रुपये की राशि मिल सकती है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:19 AM
PPF में मासिक 5000, 10000 और 15000 रुपये निवेश करने पर कितना मिलेगा टैक्स फ्री रिटर्न? विस्तार से समझिए

सरकार के पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) स्कीम में निवेश करना भारतीय निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित और टैक्स फ्री बचत विकल्प माना जाता है। अगर आप मासिक 5,000, 10,000 या 15,000 रुपये पीपीएफ खाते में निवेश करते हैं, तो 15 साल के टर्म में आपको कैसा रिटर्न मिल सकता है, यह जानना बेहद जरूरी है।

पीपीएफ की ब्याज दर वर्तमान में लगभग 7.1% प्रति वर्ष है, जो चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से कैलकुलेट होती है। इसका मतलब है कि आपका ब्याज भी अगले साल ब्याज कमाएगा और इस तरह आपके निवेश में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

मान लीजिए आप हर महीने 5,000 रुपये पीपीएफ में डालते हैं, तो सालाना आपका निवेश 60,000 रुपये होगा। 7.1% की ब्याज दर से 15 साल के बाद आपकी कुल जमा राशि लगभग 17 लाख रुपये के करीब पहुंच सकती है। यदि मासिक निवेश 10,000 रुपये करें तो सालाना 1.2 लाख निवेश होगे और maturity amount 34 लाख रुपये के आस-पास होगा। 15,000 रुपये मासिक निवेश करने पर कुल राशि 51 लाख रुपये के करीब बन सकती है।

पीपीएफ का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें निवेश की गई राशि पर आप टैक्स छूट (धारा 80C के तहत) भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही ना सिर्फ आपकी पूंजी, बल्कि जो ब्याज मिलता है वह भी पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें