Post Office Account: देश में करोड़ों लोगों के पास पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में अकाउंट हैं। कई सरकारी योजनाएं उनके खातों से जुड़ी होती है। जब डाकघर के किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो डाकघर बचत खाता, मासिक आय योजना (MIS), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), या वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) जैसी बचत योजनाओं में जमा पैसा उसके नॉमिनी को मिलता है। हालांकि ये जरूरी नहीं की सभी खातों में नॉमिनी दर्ज हो। आइए आपको बताते हैं ऐसे मामलों में कैसे की जा सकती है पैसों की निकासी।