Get App

पर्सनल लोन जल्दी चुकाकर बचाना चाहते हैं ब्याज? ये 5 आसान तरीके करेंगे मदद

Personal Loan Foreclosure: पर्सनल लोन पर ब्याज बचाना चाहते हैं? इसके समय से पहले लोन चुकाना अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे आप जल्दी कर्जमुक्त हो जाएंगे और ब्याज भी बचेगा। आइए जानते हैं कि आप किस तरह से पर्सनल लोन जल्दी चुका सकते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड May 29, 2025 पर 7:13 PM
पर्सनल लोन जल्दी चुकाकर बचाना चाहते हैं ब्याज? ये 5 आसान तरीके करेंगे मदद
आप हर महीने जो EMI जाती है, उससे थोड़ा ज्यादा भरने की कोशिश करें।

Personal Loan Foreclosure: आजकल पर्सनल लोन लेना आम बात हो गई है, चाहे पढ़ाई हो, शादी हो, इलाज हो या घर की मरम्मत। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि ब्याज में ज्यादा पैसा न जाए और आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा रहे, तो लोन को थोड़ा जल्दी निपटाना समझदारी भरा फैसला हो सकता है।

Credgenics के को-फाउंडर और सीईओ ऋषभ गोयल का कहना है, 'अपना पर्सनल लोन समय से पहले चुकाना न सिर्फ वित्तीय रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी बेहद सुकून देने वाला हो सकता है। कर्ज जल्दी चुकाने का फैसला लेना असल में अपने मानसिक फोकस और वित्तीय लचीलापन को वापस पाने जैसा है।'

गोयल के मुताबिक, सिर्फ समय पर EMI भरना काफी नहीं। बोनस या टैक्स रिफंड मिले, तो उससे भी लोन का पेमेंट कर देना चाहिए। या फिर थोड़ी-थोड़ी एक्स्ट्रा EMI भरना भी अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे ब्याज का बोझ और लोन का टाइम काफी कम हो सकता है। और आप जल्दी कर्जमुक्त हो सकते हैं।

आइए जानते हैं पांच आसान तरीके जिनसे आप अपना पर्सनल लोन फटाफट चुका सकते हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें