अगर आपको अपनी कार में फैंसी या VIP नंबर प्लेट का शौक है तो हो सकता है उसे खरीदने पर आपको 18 या 28 फीसदी GST चुकाना पड़े। 20 अक्टूबर को होने वाली ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक में ऐसे करीब 100 आइटम्स की GST दरों की समीक्षा होनी है। इस खास खबर पर ज्यादा डिटेल देते हुए सीएनबीसी-आवाज संवाददाता आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 20 अक्टूबर को GST पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में तमाम आइटम्स की समीक्षा हो सकती है। रविवार को होने वाली GST पर बड़ी बैठक में कार की फैंसी नंबर प्लेट के ऑक्शन पर GST संभव है। सूत्रों के मुताबित इस बैठक में VIP नंबर प्लेट पर जीएसटी लगाने पर चर्चा हो सकती है।