Get App

इनकम 12 लाख रुपये से ज्यादा होने से चिंतित हैं? बजट 2025 में मार्जिनल रिलीफ के ऐलान से घट जाएगा आपका टैक्स

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट में उन लोगों के लिए राहत का ऐलान किया, जिनकी इनकम सालाना 12 लाख रुपये तक है। अगर किसी व्यक्ति की इनकम 12 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा है तो भी उसे यह राहत मिलेगी। यह राहत उसे मार्जिनल रिलीफ की वजह से मिलेगी

Abhishek Anejaअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 11:49 AM
इनकम 12 लाख रुपये से ज्यादा होने से चिंतित हैं? बजट 2025 में मार्जिनल रिलीफ के ऐलान से घट जाएगा आपका टैक्स
सिर्फ इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स जो इंडिया में रेजिडेंट्स हैं, वे सेक्शन 87ए का फायदा उठा सकते हैं।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में इनकम टैक्स की नई रीजीम में टैक्स स्लैब में बदलाव का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने मिडिल क्लास के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया। 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स-फ्री कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। यूजर्स इस बात से चिंतित थे कि इनकम 12 लाख रुपये के पार करते ही टैक्स का बोझ काफी बढ़ जाएगा। लेकिन, बजट डॉक्युमेंट और फाइनेंस बिल ऑनलाइन उपलब्ध होने के बाद टैक्सपेयर्स ने राहत की सांस ली।

हां, मैं मार्जिनल रिलीफ (Marginal Relief) के बारे में बात कर रहा हूं। यह राहत उन लोगों के लिए है, जिनकी इनकम 12 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा होगी। उनका टैक्स 12 लाख रुपये से ऊपर की इनकम अमाउंट से ज्यादा नहीं होगा। आसान शब्दों में कहा जाए तो अतिरिक्त टैक्स सिर्फ उनकी एक्स्ट्रा इनकम तक सीमित रहेगा। इसका फायदा यह होगा कि इनकम 12 लाख रुपये से थोड़ा ज्यादा होने के बावजूद उनका टैक्स बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगा। हालांकि, यह मार्जिनल रिलीफ नया नहीं है। यह इनकम टैक्स की नई रीजीम में पहले से उपलब्ध है। पहले हम इसके बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं। फिर हम इस बारे में भी बात करेंगे कि 12 लाख रुपये की टैक्स-फ्री इनकम का हकदार कौन होगा।

सेक्शन 87ए का फायदा किसे मिलेगा?

पहले यह जान लेना जरूरी है कि 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स-बेनेफिट हर व्यक्ति को उपलब्ध नहीं है। सिर्फ इंडिविजुअल टैक्सपेयर जो इंडिया में रेजिडेंट्स हैं, वे इस बेनेफिट का फायदा उठा सकते हैं। नई रीजीम के तहत इस रिलीफ को अब बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें