वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में इनकम टैक्स की नई रीजीम में टैक्स स्लैब में बदलाव का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने मिडिल क्लास के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया। 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स-फ्री कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। यूजर्स इस बात से चिंतित थे कि इनकम 12 लाख रुपये के पार करते ही टैक्स का बोझ काफी बढ़ जाएगा। लेकिन, बजट डॉक्युमेंट और फाइनेंस बिल ऑनलाइन उपलब्ध होने के बाद टैक्सपेयर्स ने राहत की सांस ली।