इनकम टैक्स अधिकारी टैक्सपेयर्स के डिजिटल अकाउंट्स की जांच कर सकेंगे। नए नियम 1 अप्रैल, 2026 से लागू होंगे। नए इनकम टैक्स बिल में टैक्स अधिकारियों के अधिकार बढ़ाए गए हैं। टैक्स चोरी का संदेह होने पर इनकम टैक्स अधिकारी टैक्सपेयर्स के ईमेल, सोशल मीडिया, बैंक अकाउंट्स, ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और दूसरे ऑनलाइन इनवेस्टमेंट की जांच कर सकेंगे। नए इनकम टैक्स बिल के क्लॉज 247 में इसका प्रावधान है।