Get App

टैक्सपेयर्स के ईमेल, सोशल मीडिया अकाउंट को भी एक्सेस कर सकेंगे टैक्स अधिकारी, अगले साल से लागू होंगे नए नियम

नए इनकम टैक्स बिल में वर्चुअल डिजिटल स्पेस के बारे में बताया गया है। इसमें कहा गया है कि वर्चुअल डिजिटल स्पेस के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आएंगे। इसमें फेसबुक, व्हाट्सअप और इस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टैक्सपेयर्स के अकाउंट्स शामिल होंगे

Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 4:40 PM
टैक्सपेयर्स के ईमेल, सोशल मीडिया अकाउंट को भी एक्सेस कर सकेंगे टैक्स अधिकारी, अगले साल से लागू होंगे नए नियम
अभी भी इनकम टैक्स अधिकारियों को टैक्स चोरी का संदेह होने पर टैक्सपेयर्स के फिजिकल एसेट्स की तलाशी और जब्ती का अधिकार है।

इनकम टैक्स अधिकारी टैक्सपेयर्स के डिजिटल अकाउंट्स की जांच कर सकेंगे। नए नियम 1 अप्रैल, 2026 से लागू होंगे। नए इनकम टैक्स बिल में टैक्स अधिकारियों के अधिकार बढ़ाए गए हैं। टैक्स चोरी का संदेह होने पर इनकम टैक्स अधिकारी टैक्सपेयर्स के ईमेल, सोशल मीडिया, बैंक अकाउंट्स, ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और दूसरे ऑनलाइन इनवेस्टमेंट की जांच कर सकेंगे। नए इनकम टैक्स बिल के क्लॉज 247 में इसका प्रावधान है।

इनकम टैक्स अफसरों के बढ़ेंगे अधिकार

अभी भी इनकम टैक्स अधिकारियों को टैक्स चोरी का संदेह होने पर टैक्सपेयर्स के फिजिकल एसेट्स की तलाशी और जब्ती का अधिकार है। वे जांच के लिए कमरे के बंद दरवाजों को तोड़ सकते हैं। बंद अलमीरा की जांच के लिए लॉक तोड़ सकते हैं। लॉकर्स की भी जांच कर सकते हैं। नए इनकम टैक्स बिल (New Income Tax Bill) में टैक्स अधिकारियों को डिजिटल एसेट्स की जांच करने के अधिकार भी दे दिए गए हैं। इसका मतलब है कि वे टैक्सपेयर्स के कंप्यूटर्स, ईमेल और ऑनलाइन फाइनेंशियल अकाउंट्स की जांच के लिए उनमें सेंध लगा सकते हैं।

वर्चुअल डिजिटल स्पेस तक होगी अफसरों की पहुंच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें