इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने वालों में ऐसे लोगों की काफी संख्या होती है, जो पहली बार रिटर्न फाइल करते हैं। पहली बार ITR फाइल करने वाले लोगों को कुछ बातें ध्यान में रखने की जरूरत है। इससे रिटर्न फाइल करने में गलती होने की संभावना कम हो जाती है। हर साल रिटर्न फाइल करने के लिए सबसे ज्यादा ITR-1 फॉर्म का इस्तेमाल होता है। इसे सहज (Sahaj) भी कहा जाता है। सहज फॉर्म का इस्तेमाल कौन कर सकता है, इसके इस्तेमाल के लिए क्या-क्या शर्तें हैं? इसे भरने में किन बातों का ध्यान रखना है? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।