इनकम टैक्स डिपार्मेंट ने कुछ दिन पहले आईटीआर फॉर्म-2 को लाइव कर दिया है। अब इस फॉर्म का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स ऑनलाइन रिटर्न फाइल कर सकते हैं। 18 जुलाई को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें बताया गया है कि टैक्सपेयर्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर इस फॉर्म का इस्तेमाल कर ऑनलाइन रिटर्न फाइल कर सकते हैं। यह ध्यान में रखना जरूरी है कि इनकम के स्रोत और दूसरी चीजों के आधार पर अलग-अलग टैक्सपेयर्स के लिए अलग-अलग आईटीआर फॉर्म हैं। इसलिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में सही फॉर्म का चुनाव करना बहुत जरूरी है।