Get App

Income Tax Return: आईटीआर-2 फॉर्म के बारे में यहां जानिए A-टू-Z, इस साल हुए हैं कई बदलाव

income Tax Return: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 18 जुलाई को ITR-2 फॉर्म के बारे में बताने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें बताया गया है कि टैक्सपेयर्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर इस फॉर्म का इस्तेमाल कर ऑनलाइन रिटर्न फाइल कर सकते हैं। लेकिन, इससे पहले इस फॉर्म में हुए बदलाव के बारे में जान लेना जरूरी है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 11:44 AM
Income Tax Return: आईटीआर-2 फॉर्म के बारे में यहां जानिए A-टू-Z, इस साल हुए हैं कई बदलाव
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए सही ITR फॉर्म का चुनाव करना बहुत जरूरी है।

इनकम टैक्स डिपार्मेंट ने कुछ दिन पहले आईटीआर फॉर्म-2 को लाइव कर दिया है। अब इस फॉर्म का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स ऑनलाइन रिटर्न फाइल कर सकते हैं। 18 जुलाई को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें बताया गया है कि टैक्सपेयर्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर इस फॉर्म का इस्तेमाल कर ऑनलाइन रिटर्न फाइल कर सकते हैं। यह ध्यान में रखना जरूरी है कि इनकम के स्रोत और दूसरी चीजों के आधार पर अलग-अलग टैक्सपेयर्स के लिए अलग-अलग आईटीआर फॉर्म हैं। इसलिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में सही फॉर्म का चुनाव करना बहुत जरूरी है।

कौन कर सकता है आईटीआर-2 फॉर्म का इस्तेमाल

इस बार Income Tax Department ने ITR-2 फॉर्म में कई बड़े बदलाव किए हैं। सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि आईटीआर-2 का इस्तेमाल कौन कर सकता है। अगर किसी टैक्सपेयर्स को सैलरी से इनकम होती है और सालाना इनकम 50 लाख रुपये से ज्यादा है तो वह आईटीआर-2 का इस्तेमाल कर सकता है। शर्त यह है कि उसे बिजनेस या प्रोफेशन से कोई इनकम नहीं होनी चाहिए। ऐसे लोग जिनके पास एक से ज्यादा हाउस प्रॉपर्टी है, कैपिटल गेंस है, विदेश से और विदेशी एसेट से इनकम है, क्रिप्टोकरेंसी से इनकम है, किसी कंपनी में डायरेक्टर हैं और अनलिस्टेड शेयरों में इनवेस्टमेंट है तो वे ITR-2 फॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस बार आईटीआर-2 फॉर्म में छह बदलाव किए गए हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें