Get App

Income Tax Return: आईटीआर फाइल करने की प्रक्रिया कब शुरू होगी, क्या होगी डेडलाइन? जानिए अपने हर सवाल का जवाब

अगर आपकी इनकम बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट से ज्यादा है तो आपके लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी है। आप इनकम टैक्स की नई और पुरानी रीजीम में से किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 5:50 PM
Income Tax Return: आईटीआर फाइल करने की प्रक्रिया कब शुरू होगी, क्या होगी डेडलाइन? जानिए अपने हर सवाल का जवाब
अगर किसी वजह से टैक्सपेयर डेडलाइन तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाता है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। वह 31 दिसबंर तक बिलेटेड रिटर्न फाइल कर सकता है।

नया फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल से शुरू हो गया है। जल्द इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रिटर्न फाइल करने से पहले आपको कुछ बातें जान लेने की जरूरत है। इससे बाद में आपको दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर आपकी इनकम बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट से ज्यादा है तो आपके लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी है। आप इनकम टैक्स की नई और पुरानी रीजीम में से किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के वक्त भी अपनी रीजीम में बदलाव कर सकते हैं।

रिटर्न फाइलिंग के वक्त बदल सकते हैं रीजीम

अगर आप नौकरी करते हैं और अपने एंप्लॉयर को पिछले साल आपने इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम (old regime of income tax) का इस्तेमाल करने की जानकारी दी थी तो भी रिटर्न फाइल करते वक्त आप अपनी रीजीम में बदलाव कर सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को एक वित्त वर्ष में एक बार रीजीम (Income Tax Regime) बदलने की इजाजत देता है। अगर आपको ऐसा लगता है कि इनकम टैक्स की नई रीजीम का इस्तेमाल करने से आपके टैक्स बचेंगे तो आप रिटर्न फाइलिंग के वक्त रीजीम में बदलाव कर सकते हैं।

रिटर्न फाइल करने के लिए जरूरी है फॉर्म 16

सब समाचार

+ और भी पढ़ें