नया फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल से शुरू हो गया है। जल्द इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रिटर्न फाइल करने से पहले आपको कुछ बातें जान लेने की जरूरत है। इससे बाद में आपको दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर आपकी इनकम बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट से ज्यादा है तो आपके लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी है। आप इनकम टैक्स की नई और पुरानी रीजीम में से किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के वक्त भी अपनी रीजीम में बदलाव कर सकते हैं।
