Get App

SBI की योजना में 5 लाख निवेश करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपये, जानिए स्कीम की डिटेल्स

SBI Fixed Deposit Scheme: क्या आप अपने लिए बिना रिस्क वाला निवेश तलाश रहे हैं जिसमें आपको रिटर्न भी ज्यादा मिले। देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक SBI ऐसी ही खास स्कीम ऑफर कर रहा है जिसमें आप अपना पैसा डबल कर सकते हैं। अगर आप 5 लाख रुपये निवेश करते हैं मैच्योरिटी पर सीधे 10 लाख रुपये मिलेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2023 पर 5:00 PM
SBI की योजना में 5 लाख निवेश करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपये, जानिए स्कीम की डिटेल्स
SBI Fixed Deposit Scheme : क्या आप अपने लिए बिना रिस्क वाला निवेश तलाश रहे हैं जिसमें आपको रिटर्न भी ज्यादा मिले।

SBI Fixed Deposit Scheme: क्या आप अपने लिए बिना रिस्क वाला निवेश तलाश रहे हैं जिसमें आपको रिटर्न भी ज्यादा मिले। देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक SBI ऐसी ही खास स्कीम ऑफर कर रहा है जिसमें आप अपना पैसा डबल कर सकते हैं। अगर आप 5 लाख रुपये निवेश करते हैं मैच्योरिटी पर सीधे 10 लाख रुपये मिलेंगे। SBI ने हाल में वीकेयर एफडी स्कीम (SBI WeCare FD scheme) में निवेश की डेडलाइन बढ़ाकर 31 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। SBI ग्राहकों को अपनी वीकेयर एफडी पर बेस्ट ब्याज ऑफर कर रहा है। जानते हैं SBI की एफडी स्कीम के बारे में..

एसबीआई वीकेयर एफडी पर ब्याज दरें (SBI WeCare FD interest rate)

बैंक सीनियर सिटीजन को किसी भी एफडी पर सामान्य ग्राहक की तुलना में 0.50 अधिक ब्याज देता है। एसबीआई वीकेयर 7.50% ब्याज मिल रहा है। योजना के तहत न्यूनततम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए निवेश किया जाता है। ये दरें नई और रिन्यू होने वाली एफडी पर मिलेगी।

5 लाख निवेश करने पर मिलेगा 10 लाख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें