RBI ने बुधवार सुबह अपनी Monetary Policy पेश कर दी। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी बढ़ोतरी की है। यह 4.40 फीसदी से बढ़कर 4.90 फीसदी हो गया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सुबह 10 बजे Monetary Policy Committee के फैसलों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए इनफ्लेशन के अनुमान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि करेंट फाइनेंशियल ईयर में रिटेल इनफ्लेशन 6.7 फीसदी रहने का अनुमान है।