LIC Jeevan Mangal Policy : महज 60 रुपये का शुरुआती प्रीमियम और 50 हजार रुपये का कवर। हम बात कर रहे हैं एलआईसी की जीवन मंगल पॉलिसी की। यह पॉलिसी विशेषकर कम इनकम वालों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इसकी एक खासियत यह भी है कि इसमें आप हर हफ्ते प्रीमियम जमा कर सकते हैं।