क्या आपके पास एक से ज्यादा कारें या टूव्हीलर्स हैं? अगर हां तो एक ही मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी में आपकी सभी गाड़िया कवर होंगी। Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) ने जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को Motor Floater Policy बेचने की इजाजत दे दी है।