खुदरा महंगाई की दर अप्रैल महीने में 7.79 फीसदी पर पहुंच गई, जो मई 2014 के बाद पिछले 8 सालों का इसका सबसे उच्चतम स्तर है। महंगाई बढ़ने के चलते आरबीआई को पिछले महीने रेपो रेट में बढ़ोतरी करनी पड़ी थी। रेपो रेट बढ़ने के बाद कई निवेशकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में दिलचस्पी बढ़ी है क्योंकि रेपो रेट बढ़ने के बाद से बैंकों ने भी अपने एफडी के ब्याज दर बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।