Get App

महंगाई को इन 2 सरकारी कंपनियों के FD से दें मात, मिल रहा है 8.50% तक का ब्याज, बैंक से भी ज्यादा

दो सरकारी कंपनियां- TNPFC और TDFC Ltd लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर महंगाई दर से अधिक रिटर्न ऑफर कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2022 पर 6:06 PM
महंगाई को इन 2 सरकारी कंपनियों के FD से दें मात, मिल रहा है 8.50% तक का ब्याज, बैंक से भी ज्यादा
कुछ सरकारी कंपनियां फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेशकों को बैंकों से बेहतर ब्याज ऑफर कर रही हैं

खुदरा महंगाई की दर अप्रैल महीने में 7.79 फीसदी पर पहुंच गई, जो मई 2014 के बाद पिछले 8 सालों का इसका सबसे उच्चतम स्तर है। महंगाई बढ़ने के चलते आरबीआई को पिछले महीने रेपो रेट में बढ़ोतरी करनी पड़ी थी। रेपो रेट बढ़ने के बाद कई निवेशकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में दिलचस्पी बढ़ी है क्योंकि रेपो रेट बढ़ने के बाद से बैंकों ने भी अपने एफडी के ब्याज दर बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।

हालांकि महंगाई की दर काफी अधिक रहने के चलते अभी भी निवेशकों को अपने निवेश पर वास्तविक रिटर्न नहीं मिल रहा है। दरअसल महंगाई की दर 7.79 फीसदी महंगाई दर का मतलब है कि आपके 100 रुपये की वैल्यू अगले साल 7.79 फीसदी कम हो जाएगी। ऐसे में अगर आपका रिटर्न महंगाई दर से कम है तो इसका मतलब है कि आपको असल में निगेटिव रिटर्न मिल रहा है।

हालांकि इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि दो सरकारी कंपनियां लोगों को FD पर महंगाई को मात देने वाली ब्याज दर ऑफर कर रही हैं। ये कंपनियां है- तमिलनाडु पावर फाइनेंस लिमिटेड (TNPFC) और तमिलनाडु ट्रांसपोर्ट डिवेलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (TDFC Ltd.)।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें