Get App

नए वित्त वर्ष में न हो पैसे की तंगी, फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय इन 4 गलतियों से बचें

वित्त वर्ष 2024-25 बस शुरू होने वाला है। ऐसे में यह आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए भी एक नई शुरूआत का मौका हो सकता है। हम अपने वित्तीय लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए खूब बजट प्लानिंग करते हैं, लेकिन कई बार सबसे अच्छी प्लानिंग भी फेल हो जाती है। फिजूलखर्ची या अधूरी जानकारी के साथ लिए गए वित्तीय फैसले हमें हमारे लक्ष्यों से भटका सकते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 29, 2024 पर 9:22 AM
नए वित्त वर्ष में न हो पैसे की तंगी, फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय इन 4 गलतियों से बचें
बिना किसी स्पष्ट रणनीति के निवेश करने से बचना चाहिए

एक मशहूर कहावत है, "पेड़ लगाने का सबसे सही समय 20 साल पहले था। इसके बाद सबसे सही समय आज और अभी है।" वित्त वर्ष 2024-25 बस शुरू होने वाला है। ऐसे में यह आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए भी एक नई शुरूआत का मौका हो सकता है। हम अपने वित्तीय लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए खूब बजट प्लानिंग करते हैं, लेकिन कई बार सबसे अच्छी प्लानिंग भी फेल हो जाती है। फिजूलखर्ची या अधूरी जानकारी के साथ लिए गए वित्तीय फैसले हमें हमारे लक्ष्यों से भटका सकते हैं। आइए वित्त वर्ष 2024-25 में ऐसी गलतियों से बचने का संकल्प लें। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही कॉमन मिस्टेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें समझकर आप वित्तीय रूप से अधिक स्मार्ट बन सकते हैं-

1. अपने वित्तीय प्लानिंग की समीक्षा न करना

क्या आप बिना नक्शे या GPS के किसी लंबे सफर पर निकलते हैं? अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका रास्ता भटकने का चांस ज्यादा रहेगा। ठीक यही चीज फाइनेंशियल प्लानिंग पर भी लागू होकी है। फाइनेंशियल प्लानिंग कोई एक बैठकी में करने वाली चीज नहीं है। इसकी लगातार समय-समय पर अपनी जरूरतों और हालातों को देखते हुए समीक्षा की जानी चाहिए। नए वित्त वर्ष की शुरुआत इस समीक्षा और उसके मुताबिक जरूरी एडजस्टमेंट करने के लिए सबसे सही समय है।

समीक्षा करते समय यह ध्यान दें कि क्या आपकी कमाई और खर्च में कुछ बदलाव आया है। अगर आया है तो फिर उसके मुताबिक अपनी रणनीति बदलें। यह भी देखें अबतक आपके शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म वित्तीय लक्ष्यों की दिशा में कैसे तरक्की हुई है और क्या इसमें बदलाव की जरूरत है। इसके अलावा अगर आपकी लाइफ में शादी, बच्चे या दूसरे बड़े लाइफ इवेंट आने वाले हैं तो आपको उसके अनुसार भी फाइनेंशियल प्लानिंग करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें