Get App

अपने घर पर रखे 10 रुपये के नोट को यहां भेजिए और बनिए लखपति, ये है बेहद आसान तरीका

आपके पास 786 नंबर के सीरीज वाला 10, 20, 50, 100 रुपये का कोई भी नोट होना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2021 पर 4:51 PM
अपने घर पर रखे 10 रुपये के नोट को यहां भेजिए और बनिए लखपति, ये है बेहद आसान तरीका

अगर आपको सिक्कों या पुराने नोटों को एकत्र करने का शौक है तो समझिए कोरोना काल के इस दौर में आपकी मौज है। आप बिना मेहनत किए घर बैठे लखपति आराम से बन जाएंगे।

दरअसल, आज कल कई ऐसी (Online Site) ऑनलाइन साइट्स हैं जो पुराने सिक्कों और नोटों (Currency) की नीलामी कर रही हैं। इन सिक्कों और नोटों के बदले आप घर बैठे लखपति बन सकते हैं।

अगर आपने भी सिक्के और नोट इकट्ठे कर रखें तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। आपके पास पुराने नोटों का कलेक्शन है तो फटाफट उसे ऑनलाइन नीलामी के लिए डाल दीजिए। इसके लिए आपके पास 1, 2, 10, 100, 200, 500, 2000 के नोट में सिर्फ एक खासियत होना जरूरी है।

 Indian Currency: 1 रुपये के इस सिक्के से घर बैठे एक मिनट में कमाएं 9 लाख रुपये, जानिए कैसे

जो नोट आपके पास हैं उनमें 786 नंबर की सीरीज वाला कोई भी करेंसी नोट (Currency Note) है तो फिर आप ई-बे वेबसाइट (Ebay Website) पर जाकर और वहां अपने इस खास नोट के अच्छे खासे दाम वसूल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें