वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत और निवेश के लिए कई तरह की योजनाओं को चलाया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक है सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (SCSS) है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस योजना का संचालन सरकार की तरफ से किया जा रहा है। फिलहाल इस योजना में सरकार की तरफ से सालाना 8.2 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस योजना में टैक्स बेनिफिट का फायदा भी मिलता है। हालांकि जहां इस योजना में आपको कई सारे फायदे मिलते हैं तो वहीं इस योजना में कुछ नुकसान भी होते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल।