Get App

LIC IPO: क्या ब्याज दरों में वृद्धि का असर LIC के 128 अरब डॉलर के स्टॉक पोर्टफोलियो पर पड़ेगा?

LIC के पोर्टफोलियो में370 से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं। लेकिन, ज्यादा इन्वेस्टमेंट 35 कंपनियों के शेयरों में है। पोर्टफोलियो में लार्ज कैप शेयरों की हिस्सेदारी 75 फीसदी से ज्यादा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2022 पर 10:15 AM
LIC IPO: क्या ब्याज दरों में वृद्धि का असर LIC के 128 अरब डॉलर के स्टॉक पोर्टफोलियो पर पड़ेगा?
एलआईसी के पोर्टफोलियो में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और आईटीसी (ITC) जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। रिलायंस इंडिया की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी है।

दुनियाभर में ब्याज दरें बढ़ने के संकेत हैं। अमेरिका में अगले महीने इंट्रेस्ट रेट बढ़ने जा रहा है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) इसके बारे में बता चुका है। इंग्लैंड सहित यूरोपीय देशों में भी आने वाले दिनों में ब्याज दर बढ़ने जा रही है। सवाल है कि क्या दुनियाभर में ब्याज दरों में वृद्धि का असर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के स्टॉक पोर्टफोलियो पर पड़ेगा? एलआईसी का स्टॉक पोर्टफोलियो 128 अरब डॉलर का है।

ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के एनालिसिस से पता चलता है कि एलआईसी के स्टॉक पोर्टफोलियो में ज्यादातर बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इनमें फाइनेंशियल और एनर्जी जैसे सेक्टर की कंपनियां हैं। इसलिए ग्लोबल रेट हाइक्स का असर एलआईसी के स्टॉक पोर्टफोलियो पर पड़ने की उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें : ये बैंक सीनियर सिटीजंस को फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहे हैं ज्यादा ब्याज

एलआईसी इंडिया की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। यह आईपीओ (LIC IPO) पेश करने जा रही है। अगले महीने यह आईपीओ आ जाने की उम्मीद है। एलआईसी के पोर्टफोलियो में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और आईटीसी (ITC) जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। रिलायंस इंडिया की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी है। आईटीसी का बिजनेस बहुत डायवर्सिफायड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें