हम नए साल की तरफ बढ़ रहे है और इस समय भारतीय निवेशक अनिश्चितता से भरे हुए हैं। कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं और उनके जवाब आसान नहीं हैं। मसलन अमेरिका में ट्रंप के सत्ता संभालने का भारत पर क्या असर होगा? ट्रंप ने कॉरपोरेट टैक्स में कई तरह की कटौतियों का प्रस्ताव किया है और टैरिफ को बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। क्या इससे फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) भारत से पैसा निकालकर अमेरिकी शेयर बाजार में लगाएंगे? अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी का निश्चित तौर पर दिखेगा। भूराजनीतिक स्तर पर बात करें, तो भारत और चीन के बीच तनाव कम होने के आसार हैं, जबकि मिडिल ईस्ट में चुनौती कायम है।