साल 2023 में कई सारे बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। कई सारे बैंक अब सामान्य ग्राहकों को भी 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रेपो रेट में इजाफा ना करने जाने के बाद कई सारे बैंकों ने भी एफडी पर इंटरेस्ट रेट में कटौती की है। सितंबर में भी कोटक महिंद्रा बैंक, ऐक्सिस बैंक और IDBI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए FD इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया था। ऐसे में आइये इन तीनों ही बैंकों पर दी जाने वाली एफडी इंटरेस्ट रेट पर एक नजर डाल लेते हैं।