किसी ऐसे निवेश विकल्प के बारे में सोचें जहां स्टॉक में लगाए पैसे भी लगातार बढ़ें और यह सुरक्षित भी हो। निवेश का ऐसा तरीका, जो आपके आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने के सपनों के लिए एक संतुलित रास्ता देता हो। हाईब्रिड म्यूचुअल फंड इस कसौटी पर फिट बैठते हैं। इक्विटी और डेट फंड को मिलाकर एक ही फंड के ज़रिए एक विविधता भरा पोर्टफोलियो बना सकते हैं।