अगर आप मैच्योरिटी से पहले लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी सरेंडर करते हैं तो आपको पहले के मुकाबले ज्यादा रकम वापस मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक सरेंडर वैल्यू पर IRDAI नया प्रस्ताव लेकर आया है। इसमें सरेंडर वैल्यू को बढ़ाकर 82 परसेंट करने का प्रस्ताव है। मौजूदा सरेंडर वैल्यू करीब 30 फीसदी बनता है। वैसे पिछले साल भी IRDAI सरेंडर वैल्यू को बढ़ाने का एक प्रस्ताव लेकर आया था। लेकिन इंडस्ट्री के विरोध के बाद उसे लागू नहीं किया गया था। नए प्रस्ताव पर लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को कल तक अपनी राय देनी है।