Get App

Cognizant ने फ्रेशर्स को ऑफर किया ढाई लाख सालाना का पैकेज! फ्रेशर्स ने कहा- बेरोजगार रहना बेहतर

Salary Package: आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों को बड़े सैलरी पैकेज देने के लिए जानी जाती है। इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल Cognizant फ्रेशर्स को 2.50 लाख रुपये का सैलरी पैकेज ऑफर कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2024 पर 2:29 PM
Cognizant ने फ्रेशर्स को ऑफर किया ढाई लाख सालाना का पैकेज! फ्रेशर्स ने कहा- बेरोजगार रहना बेहतर
Salary Package: आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों को बड़े सैलरी पैकेज देने के लिए जानी जाती है। इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

Salary Package: आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों को बड़े सैलरी पैकेज देने के लिए जानी जाती है। इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल Cognizant फ्रेशर्स को 2.50 लाख रुपये का सैलरी पैकेज ऑफर कर रही है। यानी महीने का सिर्फ 20,000 रुपये। Cognizant के इस सैलरी पैकेज को लेकर सोशल मीडिया पर सभी मजाक बना रहे हैं। कॉग्निजेंट की हाल में आयोजित ऑफ-कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है। खासकर तब जब कंपनी ने फ्रेशर्स को सैलरी पैकेज ऑफर किया, तो ये सबके रडार पर आ गई।

Cognizant आईटी कंपनी ने 2024 बैच के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए सालाना सैलरी 2.5 लाख रुपये (महीने में लगभग 20,000 रुपये) का ऐलान किया। यह अमाउंट भारत के आईटी सेक्टर में आमतौर पर दिए जाने वाले 3.5 लाख से 4 लाख रुपये के औसत सालाना सैलरी की तुलना में काफी कम है। कॉग्निजेंट के रिक्रूटमेंट पोस्ट में कहा गया कि कॉग्निजेंट ने एक एक्साइटिंग ऑफ-कैंपस मास हायरिंग ड्राइव की घोषणा की है, जिसमें 2024 बैच के कैंडिडेट्स से एप्लिकेशन मांगी है। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त है। इसमें सैलरी पैकेज 2.52 लाख रुपये सालाना है।

इस ऑफर को सोशल मीडिया पर खासकर X (ट्विटर) पर यूजर्स ने जमकर आलोचना की। एक यूजर ने कमेंट किया कि यह तो एक गांव में एक साल का किराया और कुछ मैगी के पैकेटों के लिए भी कम है। लगता है कि कॉग्निजेंट यह देक रहा है कि लोग चाय और उम्मीद पर जी रहे हैं या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें