Salary Package: आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों को बड़े सैलरी पैकेज देने के लिए जानी जाती है। इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल Cognizant फ्रेशर्स को 2.50 लाख रुपये का सैलरी पैकेज ऑफर कर रही है। यानी महीने का सिर्फ 20,000 रुपये। Cognizant के इस सैलरी पैकेज को लेकर सोशल मीडिया पर सभी मजाक बना रहे हैं। कॉग्निजेंट की हाल में आयोजित ऑफ-कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है। खासकर तब जब कंपनी ने फ्रेशर्स को सैलरी पैकेज ऑफर किया, तो ये सबके रडार पर आ गई।