Get App

ITR Filing 2025: 31 मार्च से पहले ये 6 जरूरी काम निपटा लें, फिर नहीं बढ़ेगा टैक्स का बोझ

1 अप्रैल से ITR फाइलिंग शुरू होगी, लेकिन टैक्स बचाने के लिए सही तरीके से प्लानिंग करना जरूरी है। मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरेश सुराना कुछ खास टिप्स दे रहे हैं, जिससे आपको टैक्स देनदारी घटाने में मदद मिलेगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 27, 2025 पर 8:49 PM
ITR Filing 2025: 31 मार्च से पहले ये 6 जरूरी काम निपटा लें, फिर नहीं बढ़ेगा टैक्स का बोझ
अगर आपने स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड या प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है, तो कैपिटल गेन टैक्स को समझें।

ITR Filing 2025: फाइनेंशियल ईयर 2024-25 खत्म होने वाला है। 1 अप्रैल से इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग का नया सीजन शुरू हो जाएगा। असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR फाइलिंग 1 अप्रैल के बाद होगी, लेकिन सही और समय पर टैक्स रिटर्न भरने के लिए अभी से तैयारी करना जरूरी है।

मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरेश सुराना ने 31 मार्च से पहले पूरे करने वाले 6 अहम टैक्स-से जुड़े कामों के बारे में बताया है। उनका कहना है कि समय से टैक्स प्लानिंग करने से टैक्स बोझ कम होगा और ITR फाइलिंग आसान हो जाएगी।

टैक्स बचाने वाले इन्वेस्टमेंट करें फाइनल

अगर आपने ओल्ड टैक्स रीजीम (Old Tax Regime) चुनी है, तो 80C, 80D, 80G जैसे सेक्शंस के तहत निवेश करके टैक्स सेविंग का पूरा फायदा उठाएं। उदाहरण के लिए:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें