Get App

ITR Filing 2025:आईटीआर फाइल करने के लिए ये डॉक्युमेंट्स जरूरी, अभी जान लेंगे तो बाद में नहीं होगी दिक्कत

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभी आईटीआर फाइलिंग यूटिलिटीज रिलीज नहीं किए हैं। इसके अलावा नौकरी करने वाले लोगों को एंप्लॉयर्स (कंपनियों) की तरफ से फॉर्म 16 भी जारी नहीं किए गए हैं। इसके बावजूद टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए अभी से डॉक्युमेंट्स जुटाने शुरू कर देने चाहिए

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 26, 2025 पर 10:35 AM
ITR Filing 2025:आईटीआर फाइल करने के लिए ये डॉक्युमेंट्स जरूरी, अभी जान लेंगे तो बाद में नहीं होगी दिक्कत
टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख आम तौर पर 31 जुलाई होती है। लेकिन, टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस महीने की शुरुआत में आईटीआर फॉर्म्स इश्यू कर दिए। इन फॉर्म्स में कुछ बदलाव किए गए हैं। सरकार ने यूनियन बजट 2024 में कैपिटल गेंस टैक्स के नियमों में बदलाव किए थे। इसके हिसाब सेआईटीआर फॉर्म्स में बदलाव करना जरूरी हो गया था। इसके अलावा भी फॉर्म्स में कुछ बदलाव किए गए हैं। हालांकि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभी आईटीआर फाइलिंग यूटिलिटीज रिलीज नहीं किए हैं। इसके अलावा नौकरी करने वाले लोगों को एंप्लॉयर्स (कंपनियों) की तरफ से फॉर्म 16 भी जारी नहीं किए गए हैं। इसके बावजूद टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए अभी से डॉक्युमेंट्स जुटाने शुरू कर देने चाहिए।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई

टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने की अंतिम तारीख आम तौर पर 31 जुलाई होती है। लेकिन, टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए। उन्हें अभी से इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। सबसे पहले उन्हें यह तय कर लेना चाहिए कि उनके लिए इनकम टैक्स की नई और पुरानी रीजीम में से कौन ज्यादा फायदेमंद है। दूसरा, यह भी पता कर लेना चाहिए कि उन्हें किसी आईटीआर फॉर्म का इस्तेमाल करना होगा। अगर, टैक्सपेयर को यह समझ में नहीं आ रहा तो वह टैक्स एक्सपर्ट की मदद ले सकता है। दरअसल, इनकम के स्रोत के हिसाब से अलग-अलग आटीआईर फॉर्म का इस्तेमाल होता है।

इनकम टैक्स रीजीम और फॉर्म को सेलेक्ट करने के बाद आपको डॉक्युमेंट्स जुटाने शुरू कर देने चाहिए। ये डॉक्युमेंट्स निम्नलिखित हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें