Get App

ITR Filing : क्या आपको सैलरी से इनकम होती है? जानिए आईटीआर-1 और ITR-2 में से किस फॉर्म का इस्तेमाल करना होगा

जल्द ITR फाइलिंग की तैयारी शुरू कर देने पर किसी गलती होने की संभावना कम हो जाती है। नौकरी करने वाले ज्यादातर लोगों को फॉर्म 16 मिल गया होगा। यह आईटीआर फाइल करने के लिए बहुत जरूरी है। अगर आपको फॉर्म 16 मिल गया है तो आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की तैयारी शुरू कर सकते हैं। लेकिन, इससे पहले आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि आपको ITR 1 का इस्तेमाल करना है या ITR 2 का

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 10, 2023 पर 4:50 PM
ITR Filing : क्या आपको सैलरी से इनकम होती है? जानिए आईटीआर-1 और ITR-2 में से किस फॉर्म का इस्तेमाल करना होगा
आपकी सैलरी, बैंक अकाउंट्स और इंटरेस्ट इनकम के अलावा आईटीआर फॉर्म में आपको इस साल कुछ अतिरिक्त जानकारियां भी भरनी होंगी।

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की तैयारी आपको शुरू कर देनी चाहिए। ज्यादातर टैक्सपेयर्स को यह काम मुश्किल लगता है। उन्हें ITR फॉर्म भरने में गलती हो जाने का डर लगता है। इसलिए जल्द फाइलिंग की तैयारी शुरू कर देने पर किसी गलती होने की संभावना कम हो जाती है। नौकरी करने वाले ज्यादातर लोगों को फॉर्म 16 मिल गया होगा। यह आईटीआर फाइल करने के लिए बहुत जरूरी है। अगर आपको फॉर्म 16 मिल गया है तो आप इनकम टैक्स रिटर्न के सही फॉर्म को सेलेक्ट करने के लिए ई-फालिंग पोर्टल की मदद ले सकते हैं।

सैलरी वाले टैक्सपेयर्स के लिए ITR 1 और ITR 2 फॉर्म

रिटर्न फाइल करने के लिए भी आपको सबसे पहले आईटीआर फॉर्म सेलेक्ट करना होगा। आपके रेजिडेंशियल स्टेट्स, इनकम के स्रोत, कुल इनकम. आपके कुल एसेट सहित कुछ चीजों से यह तय होगा कि आपको किस इनकम टैक्स फॉर्म का इस्तेमाल करना है। सैलरी से इनकम वाले लोगों के लिए आम तौर पर आईटीआर 1 और आईटीआर 2 फॉर्म होते हैं। टैक्स कंसल्टेंसी फर्म टैक्सबिरबल के डायरेक्टर चेतन चंडाक ने कहा कि आईटीआर फॉर्म सेलेक्ट करने से पहले आपको अपना एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) चेक कर लेना चाहिए। यह आपको ई-फाइलिंग पोर्टल पर मिल जाएगा। AIS में आपको अपने कैपिटल गेंस और इंटरेस्ट इनकम आदि के बारे में पता चल जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें