Get App

Income Tax के इन 5 नियमों को समझ लीजिए, कम हो जाएगी आपकी टैक्स देनदारी

ITR Filing: नया वित्त वर्ष शुरू होते ही टैक्सपेयर्स के लिए सही टैक्स प्लानिंग जरूरी हो जाती है। आइए जानते हैं 5 अहम इनकम टैक्स नियम, जो आपकी टैक्स देनदारी को कम करने में मदद कर सकते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 4:18 PM
Income Tax के इन 5 नियमों को समझ लीजिए, कम हो जाएगी आपकी टैक्स देनदारी
इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की कई अहम धाराएं हैं, जिन्हें सही से समझने पर आपकी टैक्स देनदारी कम हो सकती है।

ITR Filing 2025: नया वित्त वर्ष यानी 2025-26 शुरू हो चुका है। टैक्सपेयर्स के लिए यह समय सिर्फ इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने का नहीं, बल्कि सही टैक्स प्लानिंग करने का भी होता है। इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की कई अहम धाराएं हैं, जिन्हें सही से समझने पर आपकी टैक्स देनदारी कम हो सकती है। साथ ही, भविष्य में होने वाली परेशानियों से भी बचा सकता है।

हम आपको पांच ऐसे इनकम टैक्स प्रावधान (Sections) के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हर टैक्सपेयर्स के लिए जानना जरूरी है:

1. सेक्शन 80C: ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट

इनकम टैक्स का सेक्शन 80C सबसे चर्चित टैक्स बचत विकल्प है। इसके तहत टैक्सपेयर्स सालाना अधिकतम ₹1.5 लाख तक की छूट हासिल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए कुछ खास योजनाओं में निवेश करना होता है। जैसे कि सुकन्या समृद्धि योजना, 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी, जीवन बीमा प्रीमियम, PPF, EPF और ELSS आदि।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें