Get App

ITR Filing via WhatsApp: वाट्सऐप के जरिए फाइल करें रिटर्न, इतना आसान है प्रोसेस

ITR Filing via WhatsApp: इनकम टैक्स का रिटर्न यानी ITR दाखिल करना अब और आसान हो गया है। अब वाट्सऐप से भी आईटीआर फाइल कर सकते हैं। फाइलिंग की जटिल प्रक्रिया के चलते कम आय वाले अधिकतर ब्लू-कॉलर वर्कर्स को आमतौर पर टैक्स रिफंड नहीं मिल पाता है। ऐसे में वाट्सऐप फीचर के जरिए आसानी से रिटर्न फाइल कर सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 20, 2024 पर 4:10 PM
ITR Filing via WhatsApp: वाट्सऐप के जरिए फाइल करें रिटर्न, इतना आसान है प्रोसेस
आईटीआर के लिए क्लियरटैक्स की वाट्सऐप सर्विस अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ समेत 10 भाषाओं में उपलब्ध है।

ITR Filing via WhatsApp: इनकम टैक्स का रिटर्न यानी ITR दाखिल करना अब और आसान हो गया है। ऑनलाइन टैक्स-फाइलिंग प्लेटफॉर्म क्लियरटैक्स के जरिए अब वाट्सऐप से भी आईटीआर फाइल कर सकते हैं। फाइलिंग की जटिल प्रक्रिया के चलते कम आय वाले अधिकतर ब्लू-कॉलर वर्कर्स को आमतौर पर टैक्स रिफंड नहीं मिल पाता है। ऐसे में क्लियरटैक्स ने इसे ड्राइवर, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव्स, होम सर्विस प्रोवाइडर्स समेत 2 करोड़ से अधिक गिग वर्कर्स की टैक्स फाइलिंग को आसान बनाने के लिए वाट्सऐप फीचर लॉन्च किया है। एआई की मदद से क्वियरटैक्स की नई सर्विस में सीधे वाट्सऐप के जरिए चैट-बेस्ड एक्सपीरिएंस मिलेगा। अभी इसमें आईटीआर 1 और आईटीआर 4 फॉर्म ही भरा जा सकता है।

फीचर्स और फायदे

आईटीआर के लिए क्लियरटैक्स की वाट्सऐप सर्विस अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ समेत 10 भाषाओं में उपलब्ध है। इस प्रोसेस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यूजर को कहीं दिक्कत नहीं होगा और आसानी से फॉर्म भरकर पेमेंट भी किया जा सकेगा। अगर फिर भी कहीं दिक्कत आती है तो एआई बॉट मदद के लिए है जो प्रोसेस के हर हर स्टेप में गाइड करने के लिए है। खास बात ये है कि एआई पर आधारित यह सिस्टम बता देगा कि कौन-से टैक्स रिजीम में बचत अधिक होगी।

ITR Filing via WhatsApp: कैसे उठाएं सर्विस का फायदा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें