इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। ऐसे टैक्सपेयर्स जिनके अकाउंट्स का ऑडिट जरूरी नहीं है, उन्हें 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है। अगर किसी वजह से कोई टैक्सपेयर इस तारीख तक रिटर्न फाइल नहीं करता है तो वह 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल कर सकता है। लेकिन, 31 जुलाई के बाद रिटर्न फाइल करने पर टैक्सपेयर को पेनाल्टी चुकानी होगी। साथ ही टैक्स पर इंटरेस्ट चुकाना होगा।
