Get App

Jio BlackRock Mutual Fund: जियो ब्लैकरॉक को सेबी से निवेश से जुड़ी सलाह देने की इजाजत मिली, निवेशकों को मिलेगी हाई क्वालिटी एडवाइस

Jio BlackRock Investment Advisors (JBIAPL) डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए इनवेस्टर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ी सलाह देगी। देश के किसी कोने में बैठा व्यक्ति इनवेस्टमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट के बारे में इस प्लेटफॉर्म के जरिए सलाह ले सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 3:56 PM
Jio BlackRock Mutual Fund: जियो ब्लैकरॉक को सेबी से निवेश से जुड़ी सलाह देने की इजाजत मिली, निवेशकों को मिलेगी हाई क्वालिटी एडवाइस
SEBI ने इससे पहले मई में Jio BlackRock Mutual Fund को एसेट मैनेजमेंट सेवाएं शुरू करने की इजाजत दी थी।

जियो ब्लैकरॉक इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स (जेबीआईएपीएल) को इनवेस्टमेंट एडवाइजर सेवाएं देने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। कंपनी को सेबी से सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन मिल गया है। जेबीआईएपीएल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की इनवेस्टमेंट एडवायजरी इकाई है। सेबी ने जेबीआईएपीएल को 10 जून को सर्टिफिकेट इश्यू कर दिया। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को इस बारे में बताया है।

इनवेस्टर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ी पर्सनलाइज्ड सर्विसेज मिलेगी

Jio BlackRock Investment Advisors (JBIAPL) डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए इनवेस्टर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ी सलाह देगी। देश के किसी कोने में बैठा व्यक्ति इनवेस्टमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट के बारे में इस प्लेटफॉर्म के जरिए सलाह ले सकता है। Jio Financial Services के एमडी और सीईओ हितेश सेठिया ने बताया, "इंडिया में इनवेस्टर्स अक्सर खुद के लिए पर्सनलाइज्ड और इनसाइट-ड्रिवेन सॉल्यूशन चाहते हैं। यह ज्वाइंट वेंचर हर तरह के इनवेस्टर्स को विश्व-स्तरीय एडवायजरी सर्विसेज देगा।" उन्होंने कहा कि Jio BlackRock इंडिया में वेल्थ क्रिएशन को नई परिभाषा देने जा रही है

सेबी जियो ब्लैकरॉक को एसेट मैनेजमेंट की इजाजत दे चुकी है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें