आज बाजार में सुस्ती का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 16200 के नीचे फिसल गया है। INFOSYS,HUL,TCS और ग्रासिम बाजार पर दबाव बना रहे हैं। मिडकैप में भी सुस्ती है। लेकिन बैंक निफ्टी आज आउट परफार्मा कर रहा है। उधर BELने अनुमान से कमजोर चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा 16 फीसदी घटा है। वहीं रैमको सीमेंट का भी प्रॉफिट 42 फीसदी घटा है। कंपनी का मार्जिन 10 फीसदी से ज्यादा गिरा है। नतीजों के बाद रैमको के शेयर पर दबाव दिख रहा है।