इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम में कई तरह के डिडक्शंस और एग्जेम्प्शंस मिलते हैं। लीव ट्रैवल अलाउन्स (LTA) इनमें से एक है। इसमें अगर आप अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने या घूमने के लिए देश में किसी दूसरे शहर जाते हैं तो आपके ट्रैवल पर होने वाले खर्च पर आपको डिडक्शन मिलता है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि घूमने के दौरान सिर्फ हवाई किराया या ट्रेन के टिकट पर होने वाला खर्च ही एलटीए के दायरे में आता है। हॉलीडे के दौरान होने वाले दूसरे खर्च एलटीए के दायरे में नहीं आते हैं। आइए इसके नियम एवं शर्तों के बारे में जानते हैं।