LIC Schemes: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) भारत के लाखों की संख्या में लोग निवेश करते हैं। ज्यादातर निवेशक LIC में पैसा लगाना सबसे सेफ समझते हैं। यहां निवेश के बाद ज्यादातर सभी महिलाएं, नौकरीपेशा, रिटायर पेंशनर्स रेगुलर इनकम के मौके भी तलाशते हैं। अगर आप भी LIC के ग्राहक हैं तो आपको लिए ये काम की खबर है। LIC अपनी 2 सकीम्स को बंद करने जा रहा है। LIC की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना और धनवर्षा 31 मार्च 2023 को बंद हो जाएगी। हालांकि, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को आगे बढ़ाने को लेकर सरकार की तरफ से अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है।