Get App

LPG Subsidy: रसोई गैस की सब्सिडी को लेकर मोदी सरकार ने बनाया नया प्लान! इन्हें नहीं मिलेगी Subsidy

रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर कुछ ग्राहकों को राहत मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2021 पर 7:00 PM
LPG Subsidy: रसोई गैस की सब्सिडी को लेकर मोदी सरकार ने बनाया नया प्लान! इन्हें नहीं मिलेगी Subsidy

LPG Subsidy: रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर कुछ ग्राहकों को राहत मिल सकती है। ऐसी खबरें हैं कि रसोई गैस की कीमतें 1000 रुपये तक पहुंच सकती है। LPG रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के लेकर सरकार की क्या योजना है ये अभी सामने नहीं आया है। सरकार की तरफ से किये गए मूल्यांकन से पता चला है कि ग्राहक 1000 रुपये तक देने के लिए तैयार है।


मीडिया रिपोर्ट्स की बात मानें तो सरकार के पास 2 विकल्प है। पहला बिना सब्सिडी के सिलेंडर सप्लाई करे। दूसरा, कुछ ग्राहकों को सब्सिडी का लाभ दिया जाए।


सब्सिडी देने के बारे में सरकार की तरफ से कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक 10 लाख रुपये इनकम के नियम को लागू रखा जाएगा और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। बाकी लोगों के लिए सब्सिडी खत्म हो सकती है।

दरअसल,  पिछले कई महीनों से कुछ जगहों पर एलपीजी पर सब्सिडी बंद है और यह नियम मई 2020 से चला आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कोरोना महामारी के दौरान कच्चे तेल और गैस की कीमतें लगातार गिरी लेकिन उसके बाद भी रसोई गैस यानी LPG Cylinder की कीमतों में कोई भी कमी नहीं की गई। सब्सिडी पर सरकार का खर्च वित्तीय वर्ष 2021 के दौरान 3559 रुपये रहा। वित्तीय वर्ष 2020 में यह खर्च 24,468 करोड़ रुपये रहा था। देश में रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिसके कारण लोग सब्सिडी मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।


सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें