महिलाओं और बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार ने महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) योजना शुरू की थी। इस योजना को भारत सरकार ने 31 मार्च 2023 को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुरू किया था। यह योजना पोस्ट ऑफिस के जरिए चलाई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना में निवेश करने पर दो साल में मैच्योरिटी मिलती है, जिससे महिलाओं को सुरक्षित और बेहतर सेविंग का लाभ मिलता है। अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहती हैं, तो आपके पास 31 मार्च 2025 तक का समय है।