Get App

MSSC: 31 मार्च तक का मौका फिर बंद हो जाएगी ये सरकारी स्कीम, महिलाएं उठाएं फायदा, मिलता है FD से भी ज्यादा ब्याज

Mahila Samman Savings Certificate: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) भारत सरकार की एक बचत योजना है, जो सिर्फ महिलाओं और बेटियों के लिए बनाई गई है। यह योजना पोस्ट ऑफिस के जरिए चलाई जा रही है। अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहती हैं तो आपके पास 31 मार्च 2025 तक का समय है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 4:40 PM
MSSC: 31 मार्च तक का मौका फिर बंद हो जाएगी ये सरकारी स्कीम, महिलाएं उठाएं फायदा, मिलता है FD से भी ज्यादा ब्याज
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना को मार्च 2023 दो साल के लिए लागू किया गया था

महिलाओं और बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार ने महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) योजना शुरू की थी। इस योजना को भारत सरकार ने 31 मार्च 2023 को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुरू किया था। यह योजना पोस्ट ऑफिस के जरिए चलाई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना में निवेश करने पर दो साल में मैच्योरिटी मिलती है, जिससे महिलाओं को सुरक्षित और बेहतर सेविंग का लाभ मिलता है। अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहती हैं, तो आपके पास 31 मार्च 2025 तक का समय है।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना को मार्च 2023 में दो साल के लिए लागू किया गया था। सरकार ने अभी तक इसकी अवधि बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। मार्च 2025 के बाद यह बंद भी हो सकती है या इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इसलिए, अगर आप इसमें निवेश करने की सोच रही हैं, तो जल्दी फैसला लेना बेहतर होगा।

कितना मिलता है ब्याज

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) योजना में देश की कोई भी महिला दो साल के लिए निवेश कर सकती है। यह योजना सरकार द्वारा संचालित और पूरी तरह सेफ है। इसमें 7.5% सालाना ब्याज मिलता है, जो बैंकों की 2 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट से काफी ज्यादा है। महिलाएं इस योजना के तहत पोस्ट ऑफिस या रजिस्टर्ड बैंकों में आसानी से अकाउंट खोल सकती हैं और बेहतर ब्याज दर का लाभ उठा सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें